विकासनगर, मई 17 -- नगर पंचायत सेलाकुई के एक सभासद पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि सभासद ने उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सफाई सुपरवाइजर राजपाल ने कहा कि वार्ड पांच के सभासद का व्यवहार हमारे प्रति ठीक नहीं है और वह कई बार हमारे साथ गाली-गलौज भी कर चुके हैं। जबकि हमारी ऐसी कोई गलती नहीं थी। बात-बात पर गाली देना उनकी आदत है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि हरिजन बस्ती में किसी के घर में एक गोवंश मर गया था जिसे उठाने के लिए सभासद द्वारा कहा गया। लेकिन बस्ती में मरे गोवंश को उठाना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। सड़क पर या कहीं अन्य जगह कोई जानवर मरता है तो सफाई कर्मी उसे उठाएंगे, लेकिन किसी के घर में जाकर ...