विकासनगर, फरवरी 16 -- सेलाकुई, संवाददाता। संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर सेलाकुई में रविवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविदास मंदिरों में पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किए गए। शंकरपुर के गुरु रविदास मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना के बाद शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मंदिर परिसर से शुरू होकर शोभायात्रा मुख्य बाजार, राजा रोड होकर तेलपुरा पहुंची। शोभायात्रा में काफी संख्या में युवा रथ के पीछे-पीछे चल रहे थे। इस दौरान डीजे पर युवा नाचते झूमते आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा के स्वागत में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर संत रविदास के जीवन के बारे में बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। शोभा यात्रा के संयोजक चौ. धुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें गुरु रविदास के जीवन से प्...