विकासनगर, अगस्त 8 -- पछुवादून में हो रही बारिश से जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है। हालांकि बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात भी दिला रही है। शुक्रवार को दोपहर बाद हुई बारिश से औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल भराव हो गया, जिससे यातायात भी प्रभावित रहा। राजा रोड पर ट्रक यूनियन के सामने जल भराव से दिनभर जाम लगता रहा। वहीं विकासनगर में भी झमाझम हुई बारिश से जगह जगह जल भराव होने से लोग परेशान रहे। पानी से लबालब सड़कों और कीचड़ से सनी गलियों से होकर लोग बड़ी मुश्किल से रक्षाबंधन की खरीदारी करने बाजार पहुंचे। रविवार को हुई बारिश से पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव हो गया, जिससे करीब आधा घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय व्यापारी चैतन्य अनिल गौड़, विजयपाल बर्त्वाल, मोहन सिंह, पंकज गौड़ ने कहा कि सरक...