विकासनगर, मई 10 -- बारिश के साथ आई तेज आंधी ने शुक्रवार की रात सेलाकुई समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल कर दी। करीब 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से शनिवार सुबह पेयजल आपूर्ति भी ठप रही। शनिवार को दिनभर यूपीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी बिजली लाइनों को दुरुस्त कराने में लगे रहे। इसके साथ ही आंधी तूफान से कई दुकानों को भी नुकसान हुआ है। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे बिजली गुल होने के बाद से ही लोग समस्याओं से जूझते रहे। लोगों ने यूपीसीएल के अफसरों का फोन मिलाया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव करना तक मुनासिब नहीं समझा। शनिवार सुबह उठते ही लोगों को पेयजल किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। पशुपालक बिना बिजली के चारा मशीन से पशुओं के लिए चार भी नहीं काट पाए। तेज आंधी तूफान से कई बिजली के पोल उखड़ गए, जिससे आपूर्ति बहाल करने...