विकासनगर, नवम्बर 1 -- श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई में शनिवार को श्याम बाबा के जन्मोत्सव समारोह के दौरान भक्तिरस की धारा बही। श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दरबार का भव्य शृंगार किया। देर रात तक नगरवासी बाबा के भजनों पर झूमते रहे। भजन संध्या का आगाज भजन गायिका शुभिता तिवारी ने 'मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ...', भजन से की। इसके बाद उन्होंने 'आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे...', सुख में कभी ना तेरी याद है आई, दुख में सांवरिया तुमसे प्रीत लगाई...जैसे भजनों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु रातभर भजनों पर झूमते रहे। जैसे-जैसे रात सर्द होने लगी वैसे ही भजनों से बह रही भक्ति रस की धारा ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक तौर पर अपनी ओर आकर्षित किया। भजन गायिका मुस्कान...