विकासनगर, नवम्बर 1 -- सेलाकुई में शनिवार को लोगों को सुबह से लेकर शाम तक जाम से जूझना पड़ा। इस दौरान राजारोड तिराहे से लेकर स्वारना नदी पुल तक वाहन रेंगते हुए चले। पुलिस को यातायात सुचारु करने के लिए दिनभर पसीना बहाना पड़ा। जाम के कारण कई लोग अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पाए। सेलाकुई में शनिवार को एकादशी से तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मंदिर समिति ने खाटू श्याम मंदिर में केट काटा। एकादशी होने के कारण सुबह से मंदिर में खाटू श्याम के दर्शन के लिए दूर दराज से भक्त पहुंचे। खाटू श्याम के दर्शन के लिए मंदिर के अंदर से लेकर सड़क तक सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। चूंकि, खाटू श्याम का मंदिर हाइवे पर है। इसलिए सुबह से राजारोड तिराहे से लेकर लेकर स्वारना नदी पुल तक लंबा जाम लगा रहा। दिनभर वाहन रेंगकर आगे ब...