विकासनगर, जून 16 -- सेलाकुई के लेबर चौक पर रविवार देर रात डंपर ने स्कूटी सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने उपचार के दौरान सीएचसी प्रेमनगर में दम तोड़ दिया। तीनों युवक सेलाकुई स्थित ग्लोबल कंपनी में काम करते थे। पुलिस के मुताबिक तीनों अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए थे। पार्टी खत्म होने पर तीनों स्कूटी में दोबारा शराब लेने के लिए ठेके पर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली कि लेबर चौक पर डंपर ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन युवक लेबर चौक पर अलग-अलग बुरी तरह से जख्मी हालत में पड़े हुए थे। जिनमें से बीस वर्षीय सूरज पुत्र तेजराम निवासी ग्राम सिमरा ...