विकासनगर, मई 6 -- सिडकुल स्थित पुरानी पुलिस चौकी के सामने जूता बनाने वाली बालाजी लेदर इंडस्ट्री के गोदाम में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। आग से गोदाम में रखा का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के वाहनों और आसपास के कंपनी के कर्मचारियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। समय पर अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कंपनियों में भी आग फैल सकती थी। जानकारी के मुताबिक शाम को करीब चार बजे इंडस्ट्री के गोदाम से धुआं उठने लगा। कुछ देर में ही गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही क्षण में आग ने भयंकर रूप ले लिया। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गोदाम के आसपास कई कंपनियां हैं। आग की लपटें देख वहां के कर्मचारी अपने फायर उपकरण लेकर आग बुझाने पहुंच गए। सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद मौके पर आग बुझाने के लिए दो वाहन पहुंच ...