विकासनगर, फरवरी 22 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री आवासीय स्कूल मांडूवाला के विद्यार्थियों ने शनिवार को नशे के खिलाफ खाटू श्याम मंदिर तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य राकेश मैंदोला ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। नशे की चपेट में आने से युवा अपना भविष्य बर्बाद करने के साथ ही सामाजिक समस्याओं का कारण भी बनते हैं। किसी भी सभ्य समाज में नशे से ही अपराधों में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि नशा किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि समस्याओं का पुलिंदा है। समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने से सामाजिक विकृतियां भी पैदा होती हैं। विद्यालय के प्रबंधक कैलाश मेलाना ने लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर सेलाकुई में छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया, जि...