विकासनगर, मार्च 10 -- श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई में चल रहे श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को निकाली गई श्री खाटू श्याम निशान यात्रा का अलौकिक दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह यात्रा शिव मंदिर सहसपुर से प्रारंभ होकर सहसपुर बाजार, रामपुर, सेलाकुई मुख्य बाजार होते हुए खाटू श्याम धाम सेलाकुई पहुंची। श्री खाटू श्याम के पवित्र स्वरूप, जिन्हें फूलों से सजाया गया था, की अगुवाई एक आकर्षक रथ द्वारा की गई। मेला समिति द्वारा यात्रा में भाग लेने वाली संगत को निशान और झंडे वितरित किए गए। धाम के संस्थापक गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल इस निशान यात्रा में सैकड़ों श्री श्याम भक्त भाग लेते हैं। यात्रा में शामिल संगत के लिए लंगर, पानी, फल और बुजुर्गों के लिए वैन ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की गई थी। श्रद्धालु...