विकासनगर, अगस्त 21 -- सेलाकुई क्षेत्र में ऊर्जा निगम की लापरवाही बेजुबानों पर भारी पड़ रही है। निगम की लापरवाही से गुरुवार सुबह को एक गोवंश की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने विभाग के जेई और कर्मचारियों को तत्काल सड़क पर खड़े मीटर बॉक्सों को हटाकर पोलों पर लटक रही बेलों को हटाने के निर्देश दिए। दरअसल, सेलाकुई में कई जगह ऊर्जा निगम की ओर से मीटर बॉक्स सड़क पर ही पोलों के नीचे रखे हुए हैं। जिससे यह हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसके अलावा बिजली के पोलों पर बेल उग रखी है। जिसे हटाने की जहमत विभाग नहीं कर रहा है। गुरुवार को सुबह सेलाकुई में बारिश हो रही थी। इसी दौर वार्ड छह के बंधन बैंक वाली गली में बिजली के बॉक्स के नीचे रखे मीटर बॉक्स से पानी में करंट फैल गया। पोल के पास घास चरने गई गाय करंट के चपेट में आ गई...