विकासनगर, दिसम्बर 14 -- सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को परफ्यूम फैक्ट्री में आग लग गई। इससे फैक्ट्री में मौजूद करोड़ों का कच्चा माल और तैयार उत्पाद जलकर राख हो गए। फैक्ट्री की इमारत भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। इस दौरान आग की लपटें निकट स्थित दूसरी फैक्ट्री तक पहुंच गई। सेलाकुई, विकासनगर, देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश और हरिद्वार से पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। परफ्यूम फैक्ट्री में आग करीब दोपहर डेढ़ बजे लगी। इसकी लपटें कुछ ही देर में निकट स्थित सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री तक पहुंच गई। इसके पीछे गोदाम था। दूसरी ओर ज्वलनशील पदार्थ रखे थे। अग्निशमन टीम ने फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के साथ बगल की फैक्ट्रियों और गोदाम से सामान को तत्काल शिफ्ट किया। देर शाम तक आग पा...