विकासनगर, जून 2 -- रविवार रात और सोमवार तड़के चले आंधी-तूफान के चलते कई जगह पेड़ और उनके टहनियां टूट गई। टहनियां बिजली की लाइनों पर गिरने के कारण लोग पूरी रात अंधेरे में रहे। सुबह बिजली आई तो फिर से आंधी-तूफान चलने लगा। जिससे फिर से बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को पेयजल किल्लत भी झेलन पड़ा। दरअसल, सेलाकुई क्षेत्र में रविवार रात को तेज आंधी-तूफान आया था। जिसके कारण इंडस्ट्रियल एरिया, निगम रोड पर पेड़ और उनकी टहनियां टूट गई। पेड़ और टहनियां बिजली की लाइनों पर गिरने के कारण लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण लोगों को रविवार रात अंधेरे में गुजारना पड़ा। सुबह भी आंधी-तूफान के कारण ऊर्जा निगम के कर्मचारी लाइनों को ठीक नहीं कर पाए। जिसके कारण लोग बिजली के साथ ही पानी से ही महरूम रहे। कई इलाकों में लोगों के इनवर्टर भी जबाब दे गए। सोमवार दिन भर ...