विकासनगर, मई 20 -- सेलाकुई पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 19.80 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ में कई स्मैक तस्करों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी इससे पहले भी स्मैक तस्करी में दो बार जेल जा चुका है। एसएसआई थाना सेलाकुई जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने हमराही के साथ निजी वाहन से थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वह गश्त करते हुए सारना नदी की ओर गए तो पुल के नीचे एक व्यक्ति चोई बस्ती की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह सकपका गया और पीछे मुड़कर भागने लगा। इसी दौरान उनसे अपनी जेब से एक प्लास्टिक की पन्नी नीचे फेंक दी। आरोपी की पहचान वसीम उर्फ ताता प...