विकासनगर, मई 20 -- सेलाकुई पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 30.33 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में अन्य तस्करों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही सेलाकुई ने एक महिला तस्कर की पीसीआर भी कोर्ट से प्राप्त की है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिए थाना पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो नशा तस्कर वसीम उर्फ तोता पुत्र शाहिद निवासी रामपुर और दिलशाद उर्फ सानू पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी रामपुर सहसपुर को 30.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया ...