विकासनगर, दिसम्बर 17 -- सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई नगर पंचायत की ओर से क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से व्यावसायिक भवन टैक्स कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने अपने प्रतिष्ठानों का टैक्स जमा किया। उन्होंने एक लाख 83 हजार 69 रुपये जमा किए। नगर पंचायत सेलाकुई में पहली बार चुनाव हुए हैं। पंचायत की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बोर्ड बैठक में सेलाकुई में कॉमर्शियल टैक्स वसूलने का निर्णय पारित किया गया था। इसके बाद अब नगर पंचायत ने कॉमर्शियल टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर पंचायत प्रशासन ने टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी पैकेल इन्फोटेक कंपनी को सौंपी है। कंपनी के प्रतिनिधि घर-घर और प्रतिष्ठानों से टैक्स एकत्र करेंगे। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक...