विकासनगर, मई 26 -- नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड-दो स्थित शिवनगर में अब पेयजल संकट दूर होगा। वार्ड दो की पार्षद अपने खर्चे से दो सबमर्सिबल लगाएंगी। जिसके लिए सोमवार को भूमि-पूजन किया गया। सबमर्सिबल से मोटर लगाकर लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। दरअसल, शिवनगर में लंब समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन तो लगे हुए हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं आता। मंदिर के एकमात्र सबमर्सिबल में मोटर डालकर वार्ड वासियों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन लोड ज्यादा होने के कारण मोटर अक्सर फुंक जाती है। जिससे पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। लोगों को काफी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। लेकिन अब यहां के लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा। वार्ड 2 की सभासद किरण पंवार ने अपने खर्चे पर शिवनगर में दो सबमर्सिबल लगाने की घोषणा की है। एक...