विकासनगर, मई 7 -- नगर पंचायत सेलाकुई की शिवनगर बस्ती में लोग पेयजल किल्लत झेल रहे हैं। गर्मी शुरू होते ही यह पानी की दिक्कत शुरू हो जाती है। पेयजल सप्लाई के लिए करोड़ों रुपये की लागत से लाइन तो बिछाई गई है, लेकिन सप्लाई ठप पड़ी है। लोगों को पानी की व्यवस्था करने के लिए दो से तीन किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ रही है। शिवनगर बस्ती निवासी राजकुमार, देवेंद्र रावत, पप्पू, पंकज, विजय कुमार, पवन सिंह ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए यहां जल जीवन मिशन के तहत नई लाइन बिछाई गई थी, लेकिन लाइनों में पानी नहीं आ रहा है। गर्मी शुरू होते ही सौ परिवारों के पांच सौ लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। बताया कि निकाय चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों ने पानी की समस्या को दूर करने की बात कही थी, लेकिन अब सब भूल चुके हैं। लोगों को शिवमंदिर में लगे सबमर्सिबल पर ...