विकासनगर, दिसम्बर 12 -- सेलाकुई नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच जमनपुर के खेड़ा मोहल्ला में लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है। सड़क पर नालियां न होने के कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे सड़क पर कीचड़ पसरा हुआ है, साथ ही सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोग नगर पंचायत से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। मोहल्ले के लोगों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वार्ड निवासी मुजाहिद ने बताया कि कई बार नगर पंचायत कार्यालय और वार्ड के सभासद को सफाई को लेकर शिकायत की जा चुकी। लेकिन कोई भी कुछ करने को तैयार नहीं। खेड़ा मोहल्ला में लगभग प्रत्येक घर में दर्जन भर किराएदार रहते हैं। जिनका गंदा पानी और कूड़ा करकट सड़...