विकासनगर, जून 16 -- सेलाकुई में बिजली की आंख-मिचौनी से लोग परेशान हैं। बिजली नहीं होने से लोगों को उमस भरी गर्मी में पसीना-पसीना होना पड़ रहा है। सोमवार को भी हरिपुर सहित कई इलाकों से चार से पांच घंटे गुल रही। सेलाकुई में सोमवार को बहादुरपुर, बायाखाला, निगम रोड, हरीपुर, जमनपुर, बाजार और प्रगति विहार आदि इलाकों में चार से पांच घंटे बिजली गुल रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्ग बिजली नहीं होने से ज्यादा परेशान होना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन बिजली नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई नीटू सिंह ने बताया कि ओवरलोड के कारण बार-बार तकनीकी खराबी आने से कटौती करनी पड़ रही है। विभाग द्वारा दो ट्रांसफार्मर क्षेत्र में लगाए जाने हैं। जिसमें...