विकासनगर, जून 14 -- इंडियन मिलिट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड पर सेलाकुई क्षेत्र के प्रदीप पंवार ने लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार और पछुवादून का मान बढ़ाया है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने प्रदीप की इस सफलता पर उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी। मोर्चा अध्यक्ष निरंजन चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में देश सेवा का जज़्बा अद्वितीय है। पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति पछुवादून के सदस्यों ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी सेना में अफसर बनने को प्रेरित किया। ले. प्रदीप के पिता श्री धर्म सिंह पंवार एक पूर्व सैनिक हैं जबकि माता गृहणी हैं। उन्होंने कहा कि यह भावुक और स्वाभिमान से भरा क्षण है। बेटे का बचपन से ही सपना था कि वह फौजी बने और देश सेवा करे। आज वह सपना साकार हुआ। इस मौके पर पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति पछवादून के उपाध्यक्ष खड...