चतरा, अगस्त 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि । हंटरगंज के सेलवार गांव में सोमवार की देर शाम को घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस संबंध में गांव के आदित्या भुइयां ने हंटरगंज थाना में आवेदन दिया है। आदित्य भुइयां ने बताया कि नसीस कुमार अपने दोस्त आशीष कुमार को उसके घर पहुंचने जा रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ युवक गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर नासिस कुमार और उसके दोस्त आशीष कुमार के साथ मारपीट किया गया। बचाने आये आदित्य भईयाँ, देवंती देवी, कालू कुमार, आशीष कुमार, धीरज कुमार, आरती देवी, गीता देवी के साथ भी जमकर मारपीट किया गया। जिसमें सभी घायल हो गए। सभी घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहीं गंभीर चोट रहने के कारण देवंती देवी को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मारपीट का आरो...