चम्पावत, अक्टूबर 10 -- लोहाघाट। सेलपेड़ू में रामलीला जारी है। यहां लक्ष्मण शक्ति तक की लीला का मंचन किया गया। राम के पात्र कमल पंत, लक्ष्मण के पान सिंह, सीता के दीपक शर्मा, रावण के लक्ष्मण सिंह और मेघनाद के पात्र शिवराज सिंह ने शानदार अभिनय किया। चम्पावत से सुरेश राजन के नेतृत्व में आई गोलज्यू सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने नेपाल, राजस्थानी, गढ़वाली, कुमाऊंनी कार्यक्रम पेश किए। यहां मुख्य अतिथि शिक्षक मयंक पुनेठा, कुंवर प्रथोली, कमेटी अध्यक्ष पूरन सिंह, पूरन पंत, राजपाल सामंत, ललित पंत, चंचल सिंह, नीरज पंत, रमेश शर्मा, रधुवर सिंह, भवान सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...