बोकारो, अगस्त 26 -- बोकारो। राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक आलोक वर्मा 1 सितंबर से 30 नवंबर तक बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी का कामकाज देखेंगे। इसी माह बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी के सेवानिवृत हो रहे है। ऐसे में प्लांट का कामकाज सुचारू रूप से चलते रहे इसके लिए इस्पात मंत्रालय ने कार्यवाहक निदेशक प्रभारी बनाया है। इस संदर्भ में भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। मालूम हो कि बोकारो स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में सेल में ईडी के रूप में कार्यरत प्रिय रंजन का चयन पब्लिक इंटरप्राईजेज सिलेक्शन बोर्ड ने कर दिया है। लेकिन केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने तक श्री वर्मा को कार्यभार सौंपा गया है। वे इस तिथि से दोनों स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...