नई दिल्ली, जुलाई 13 -- सेरेना के बाद तीन मेजर जीतने वाली सबसे युवा इगा लंदन। इगा स्वियातेक दिग्गज सेरेना विलियम्स के बाद तीन मेजर जीतने वाली सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने शनिवार को अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को लगातार सेट में हराकर साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता था। पोलैंड की इगा सिर्फ 24 साल की उम्र छह ग्रैंड स्लैम (चार फ्रेंच ओपन, एक विम्बलडन और एक यूएस ओपन) जीत चुकी हैं। अब करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने के लिए उन्हें सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की जरूरत है। अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली अेमेरिका की महान सेरेना विलियम्स ने 23 साल की उम्र में ही तीन मेजर जीत लिए थे। 1995 में 14 साल की उम्र में प्रो बनने के बाद उन्होंने 18 साल की उम्र में यूएस ओपन के रूप में पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...