पिथौरागढ़, जनवरी 12 -- पिथौरागढ़। सेरीकांडा के ग्रामीणों ने दूषित पेयजल की सप्लाई को लेकर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि सेरीकांडा के पेयजल टैंक में काफी मलवा जमा है, संबधित विभाग की ओर पेयजल टैंक की सफाई नहीं की जा रही है। गांव में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने थर्ड पार्टी जांच की मांग उठाई। मामले में डीएम ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को टैंक की सफाई, वाटर टेस्टिंग व पूरे प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...