गाजीपुर, जनवरी 14 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दिलदारनगर में पूर्व सभासद मेराज खां के पुत्र 25 वर्षीय मोहम्मद सेराज खान की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सेराज हत्या कांड का दूसरा आरोपी आरिफ खा उर्फ राजू निवासी चिउटहा को रकसहा बाईपास से मंगलवार को भोर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक दिन पहले नाबालिक आरोपी को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा था। गौरतलब है कि नगर पंचायत दिलदारनगर वार्ड नंबर 9 निवासी पूर्व सभासद का पुत्र 25 वर्षीय मोहम्मद सेराज खान तीन जनवरी से लापता था। बीते मंगलवार को उसकी बाइक देहवल रोड पर पेट्रोल पंप के आगे बगीचे स्थित पोखरे के किनारे चाभी लगी अवस्था में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तालाब में जाल ड...