लातेहार, मई 5 -- चंदवा, प्रतिनिधि। राज क्रिकेट एकेडमी चंदवा द्वारा हाई स्कूल खेल स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 नॉकआउट लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में सेरसा इलेवन ने हेहल स्पोर्टिंग रांची को 30 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बेस्ट बैट्समैन कृष्ण कुमार महतो व सीरीज का पुरस्कार सेरसा टीम के अमित मुंडा को दिया गया। अंपायर की भूमिका आयुष जायसवाल व आर्यन यादव ने निभाई। मौके पर समाजसेवी राजेश चंद्र पांडेय, शिक्षक अरविंद सिंह, मनु गुप्ता के अलावे राजा तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, उत्कर्ष, दूबे समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...