बोकारो, फरवरी 25 -- बोकारो। बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार को शेष बोकारो बनाम सेरसा क्रिकेट एकेडमी का मैच खेला गया। सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में शेष बोकारो की टीम ने शेरसा क्रिकेट एकेडमी की टीम को 6 विकेट से पराजित कर विजेता बनने का गौरव पाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से रोनित सिंह ने 68 व सचिन यादवने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में शेष बोकारो की ओर से कप्तान बालकृष्ण ने 41 रन देकर चार व अंशु कुमार सिंह ने 19 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि रवि यादव व आदित्य सिंह को एक एक सफलता मिली। जवाबी पारी खेलने उतरी शेष बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 147 रन 26 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से ब...