चतरा, दिसम्बर 20 -- टंडवा निज प्रतिनिधि आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के सेरनदाग में प्रस्तावित रेलवे कोल लूप लाइन बनाने के विरोध में ग्राम सभा का बहिष्कार करते हुए आमरण अनशन आरंभ कर दिया गया है। बताया गया कि वनभूमि जीएम जेजे लैंड के अनापत्ति पत्र को लेकर शुक्रवार को अंचल द्वारा ग्रामसभा का आयोजन किया गया था। जिसे सेरनदाग के ग्रामीणों ने एक सिरे से खारिज करते हुए आंदोलन आरंभ कर दिया है। आम्रपाली जीएम अमरेश सिंह और प्रभारी सीओ देवलाल उरांव के लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। बताया गया कि अंचल द्वारा आहूत ग्राम सभा से पूर्व संध्या आक्रोशित ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाला। इधर शुक्रवार की सुबह से व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर लोग ग्रामसभा पहूंच कर बहिष्कार किया। इधर तीन मांगों को लेकर सेरनदाग दूर्गा मंडप परिसर में गांव के गणेश उ...