चतरा, फरवरी 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की आम्रपाली परियोजना के लिए रेलवे साइडिंग व रेल लाइन निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने सेरनदाग बाजार टांड़ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता गणेश साहु उर्फ ललित साहु व संचालन मनोज साहु ने किया। धरना से पूर्व सेरनदाग के ग्रामीणों ने रैली निकाल कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान फर्जी ग्राम सभा के जरिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मामले का तीखा विरोध किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित धरने में ग्रामीणों ने साइडिंग व रेल निर्माण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि टंडवा अंचल कार्यालय के पत्रांक 614 दिनांक 12.05.23 के आलोक में 18 मई 2023 को फर्जी तरीके से ग्रामसभा कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर अनापत्...