गुमला, जनवरी 9 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। जिला उद्यान विभाग गुमला द्वारा शुक्रवार को विशुनपुर प्रखंड के सेरका पंचायत भवन में प्रखंड की सभी 10 पंचायतों के चयनित 250 किसानों के बीच निःशुल्क सब्जी बीज का वितरण किया गया। किसानों को कद्दू,भिंडी,कोहड़ा, करेला और मिर्च की उन्नत किस्में प्रदान की गईं। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, एसके बड़ाईक ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे बीज पूर्ण रूप से परीक्षणयुक्त हैं। जिससे किसानों को उच्च उपज और बेहतर आमदनी होगी। उन्होंने किसानों को केसीसी योजना के तहत ऋण लेकर खेती करने और एफपीओ के माध्यम से उपज बेचने की सलाह दी। बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने भी सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी साझा कर किसानों को कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर किसान प्राकृतिक उरांव ने बताया कि पिछले वर्ष जिला उद्यान विभाग...