गुमला, दिसम्बर 26 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर प्रखंड के सेरका गांव में अनुसूचित जनजातीय समुदाय की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) नई दिल्ली द्वारा संचालित संसदीय संकुल आधारित ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को गांव में आटा और मसाला चक्की की स्थापना कर उसका शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के माध्यम से सेरका ग्राम की सर्वेश्वरी महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को गांव स्तर पर ही आजीविका का स्थायी साधन उपलब्ध कराया गया है। समूह को आटा व मसाला चक्की के संचालन के लिए पांच एचपी क्षमता की आधुनिक मशीन सहित सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही महिलाओं को मशीन के सुरक्षित और प्रभावी संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिय...