उत्तरकाशी, नवम्बर 18 -- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते डीएम प्रशांत आर्य ने सेम-मुखेम मोटर मार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के चिह्निकरण एवं सुधारीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को जल्द भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में वाहन चालकों की परीक्षा हेतु ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम प्रशांत आर्य ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने गत माह तक जनपद में घटित सड़क दुर्घटना एवं ओवर लोडिंग,ओवर स्पीडिंग,नशे की हालत में वाहन चलाना आदि अभियोग की समीक्षा की। जिसमें गत माह में परिवहन विभाग द्वारा 47 तथा पुलिस द्वारा कुल 191 चालान किए है। तथा अक्टूबर माह में दोपहिया वाहन पर हेलमेट न पहनने पर कुल 97 चालान किए गए। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने ...