टिहरी, नवम्बर 19 -- प्रतापनगर के प्रसिद्ध सेम-मुखेम में 25 और 26 नवंबर को आयोजित होने वाले त्रिवार्षिक मेला के लिए तहसील प्रशासन ने सभी सरकारी,अर्ध सरकारी और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। बीईओ पूनम चौहान ने बताया कि एसडीएम प्रतापनगर के आदेश पर उक्त तिथि को प्रतापनगर ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। साथ ही संकुल गरवाणगांव और संकुल ओनालगांव आपसी समन्वय बनाते हुए मेला में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय योजनाओं के स्टॉल भी लगाएंगे।वही जाखणीधार ब्लॉक के मंदार से जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत ने मेले के दो दिन ढुंगमंदार क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश रखने की मांग की। कहा कि ढुंगमंदार पट्टी प्रतापनगर से लगा हुआ क्षेत्र हैं। यहां के लोग बच्चों से सहित मेले में शिरकत करने जाते ...