रांची, नवम्बर 17 -- रांची। मारवाड़ी कॉलेज के यूजी सत्र 2022-26 के कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने 10 एवं 12 दिसंबर को प्रस्तावित सेमेस्टर-6 की परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग कॉलेज प्रशासन से की है। सोनवार को अबुआ अधिकार मंच के मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने परीक्षा नियंत्रक उमेश कुमार से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि इन तिथियों पर सीएमए (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग) की परीक्षा निर्धारित है, जिसके कारण दोनों परीक्षाएं आपस में टकरा रही हैं। इस स्थिति से विद्यार्थी असमंजस में हैं कि वे कॉलेज की परीक्षा दें या सीएमए की। परीक्षा नियंत्रक उमेश कुमार ने कहा छात्र हित मे उचित निर्णय लिया जाएगा। मौके पर फिरदौस आलिया, साकेत पांडे, प्रशांत पांडे, सैफी अंसारी, अजय यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...