देवघर, दिसम्बर 23 -- देवघर। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में मंगलवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के निर्देश में प्राचार्या डॉ.सूचिता कुमारी की अध्यक्षता में सेमेस्टर 5 सत्र 2022-26 के छात्राओं को अब से प्रोजेक्ट वर्क /इंटर्नशिप कार्य करना अनिवार्य होगा, इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर कॉलेज के सभी विभाग के शिक्षकों के साथ बैटक की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय स्तर पर एक प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप सेल बनाया गया है, जो इस कार्य को सुचारु रुप से संचालित करेगें एवं छात्राओं को इस कार्य में मदद करेगें । प्रोजेक्ट वर्क सेमेस्टर 5 के सिलेबस से ही संबंधित होगा। प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप सेल में कॉलेज के प्राचार्य को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही एनईपी के कॉलेज नोडल ऑफिसर सदस्य, सोशल साइंस, ह्यूमैनिटीज़, साइंस और कॉमर्स संक...