भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा पीजी सेमेस्टर-4 के तिथि को विस्तारित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि जिस तिथि को सेमेस्टर-4 की परीक्षा तिथि दी गई है, उन तिथियों के बीच ही यूजीसी नेट की परीक्षा होनी है। ऐसे में सेमेस्टर-4 के काफी संख्या में परीक्षार्थी नेट की परीक्षा देने वाले हैं। इस कारण विवि तिथि को विस्तारित करे, ताकि विद्यार्थी नेट की परीक्षा दे सकें। इसके अलावा टीएनबी कॉलेज केंद्र में भूगोल की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मोर्चा के विवि अध्यक्ष आर्यन सिंह राठौड़, राजकुमार पासवान, ह्रषिकेश प्रकाश, बिट्टू कुमार, आर्यन राजपूत, अभिषेक गौरव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...