मोतिहारी, मार्च 10 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। स्थानीय जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज में यूजी सीबीसीएस सेमेस्टर-।।। सत्र 2023-2027 की प्रायोगिक परीक्षा 17 मार्च से दो पालियों में प्रारम्भ होगी। प्राचार्य डा.पंकज कुमार राय के अनुसार 17 मार्च को प्रथम पाली में भौतिकी,रसायन शास्त्र,वनस्पति विज्ञान व जीव विज्ञान मेजर विषय की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में मनोविज्ञान मेजर विषय के क्रमांक 231230422001 से 231230422136 तक के छात्रों की परीक्षा होगी। 18 मार्च को प्रथम पाली में सभी विज्ञान विषयों में एमआईसी तथा द्वितीय पाली में मनोविज्ञान मेजर विषय के क्रमांक 231230422137 से 231230422274 की परीक्षा होगी। 19 मार्च को प्रथम पाली में मनोविज्ञान एमआईसी, एमडीसी मनोविज्ञान कला व विज्ञान संकाय के लिए छात्रों के लिए तथा द्वितीय पाली में मनोविज्ञान मेजर क्रमांक...