मुंगेर, दिसम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। स्नातक सत्र 2024-28 एवं सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन के आवेदन देने के बाद भी त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के सुधार नहीं होने एवं सेमेस्टर वन परीक्षा फॉर्म शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों के साथ एबीवीपी ने स्थानीय हरि सिंह महाविद्यालय में धरना दिया और त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल में सुधार के साथ सेमेस्टर वन की परीक्षा फार्म शुल्क में वृद्धि को वापस लेने की मांग की। एबीवीपी के कार्यकर्ता और नाराज छात्र छात्राओं ने मुंगेर विश्विद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। आंदोलन का नेतृत्व नगर मंत्री आर्यन केशरी एवं कॉलेज अध्यक्ष अर्पण कुमारी ने संयुक्त रूप से कर रहे थे। नगर सहमंत्री मोहित कुमार एवं शैलब झा ने बताया सत्र 2023-27 के छात्र छात्राओं के सेमेस्टर 1 के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थी को अनु...