आरा, दिसम्बर 6 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 की परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थियों को विवि ने मौका दिया है। स्नातक सेमेस्टर वन के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 12 दिसंबर तक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर कर विद्यार्थी उसका सत्यापन कॉलेज से कराएंगे। सत्यापन के बाद ही एडमिट कार्ड निर्गत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...