कानपुर, नवम्बर 17 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा व औरैया के महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को हुई परीक्षा में 62,269 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, 1,864 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। वहीं, अर्मापुर पीजी कॉलेज के बीसीए प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज में दो छात्र और दयानंद एकेडमिक ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीसीए तृतीय सेमेस्टर के चार छात्र व चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय उन्नाव में एक छात्र अनुचित साधन प्रयोग करते पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...