संतकबीरनगर, दिसम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा बुधवार से शुरू होगीं। इस बाबत परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सेमेस्टर परीक्षाओं से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के अतिरिक्त किसी प्रकार का कागज अपने साथ नहीं लाना है। नियंता मण्डल द्वारा महाविद्यालय गेट पर गहन तलाशी ली जाएगी। इसके साथ ही आंतरिक सचल दल का भी गठन किया गया ...