मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए फॉर्म बुधवार से भरे जाने लगे। छात्रों को 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद 26 दिसंबर तक उनके फॉर्म का वेरीफिकेशन किया जाएगा। इसकी सूचना भी विवि के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म खोल दिए गए हैं। बुधवार को थोड़ा देर से साइट खुली। पहले दिन फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या कम रही। उन्हें फॉर्म भरने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। छात्र परीक्षा फीस जमा कर समय से फॉर्म भर लें। 23 दिसंबर की रात 11.59 मिनट तक विंडो खुली रहेगी। इसके बाद 26 दिसंबर तक वेरीफिकेशन किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि पांच जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर ...