दुमका, अगस्त 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विवि के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सेमेस्टर चार के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और विभाग में अपने बिताए दो वर्षों के अनुभव और संस्मरण कर साझा किया। विभाग के विभागध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विभाग के शिक्षक डा. अजय सिन्हा ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के अनेक कार्यक्रम में योगदान करने और विभाग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में पुरस्कार जीत कर विभाग का मान बढ़ाने के लिए सराहना की और उनको आगे सफलता प्राप्त करने की कामना की। डॉ इंद्रनील मंडल ने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति तक कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में मंच संचालन ...