दरभंगा, मई 28 -- शहर के मोगलपुरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास में वैसे तो कई समस्याएं हैं, लेकिन यहां रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों की सबसे बड़ी समस्या अगले सेशन तक उनकी सीट छात्रावास में बरकरार रहेगी कि नहीं इसको लेकर है। ऐसा इसलिए भी है कि हाल के दिनों में हॉस्टल में नामांकन के नियमों में किए गए बदलाव के बाद अब प्रत्येक सेमेस्टर के लिए हॉस्टल में सीट मिलती है। सेमेस्टर की परीक्षा होते ही आवंटित सीट समाप्त हो जाती है, जबकि यहां रहने वाले छात्रों का कहना है कि घर छोड़कर छात्रावास में केवल डिग्री या पीजी की पढ़ाई करने के लिए नहीं आते। छात्र हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी आते हैं। ऐसे में यदि कोर्स पूरा होते ही छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया जाता है तो उन्हें केवल डिग्री या पीजी की पढ़ाई करके क्या फायदा म...