अररिया, जून 18 -- रानीगंज। पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां द्वारा निर्धारित वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर एमएलडीपीके यादव कॉलेज के सीबीसीएस 2024-28 द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम दिन की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई । प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि मंगलवार को दोनों पालियों की परीक्षा में 277 परीक्षार्थी शामिल हुए। मंगलवार को प्रथम पाली में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित , वाणिज्य, भूगर्भ शास्त्र, सांख्यिकी, गृह विज्ञान तथा द्वितीय पाली में विषय - राजनीति विज्ञान, प्राचीन इतिहास, श्रम एवं समाज कल्याण मानव शास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, उर्दू की परीक्षा थी। अररिया के एमएलडीपी के ...