वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। घने कोहरे की वजह से मंगलवार सुबह ट्रेनें अपने तय समय से अत्यधिक विलम्ब से चल रही हैं। कोहरे की वजह से कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशनों पर दृश्यता काफी कम रही। नई दिल्ली से सोमवार रात कैंट स्टेशन आने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत 14 घंटे लेट चल रही है। यह गाड़ी मंगलवार दोपहर एक बजे के बाद कैंट पहुंची। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, आगरा-बनारस वंदेभारत समेत डेढ़ दर्जन गाड़ियां भी 8 घंटे विलंबित रहीं। बसों की गति भी मंद पड़ गई। फॉग लाइट जलाकर चल रहीं बसें सेकेंडों का सफर मिनटों में तय कर रहीं थीं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से सुबह 11 बजे तक कोई विम...