चमोली, अगस्त 30 -- ग्राम पंचायत सरणा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ममता रावत ने पीएमजीएसवाई के इंजीनियरों से मुलाकात कर सेमी-मासों मोटर मार्ग को दुरस्त करने की मांग उठाई। प्रधान ने कहा कि सरणा गांव में स्कवर टूटने से क्षेत्र के 12 गांवों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। साथ ही मनवर रावत, शांति देवी व गजपाल रावत के गौशाला को भी खतरा बना है। कहा कि मान सिंह की दुकान को भी खतरा हो रखा है व गांव जाने का रास्ता पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं पीएमजीएसवाई के एक्शन ने कहा जल्द ही रोड़ को खोला जाएगा। ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...