बिजनौर, मार्च 6 -- स्टैब्स ग्राउंड में एनसीसी क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में एनसीसी क्लब और जोया क्लब ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आईपीएल खिलाड़ी दीपक पूनिया को शानदार बैटिंग और गेंदबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। नजीबाबाद में खेले जा रहे हैं क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेरठ क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए जिसमें श्रीकर ने सर्वाधिक 73 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछे करने उतरी जोया क्लब के बल्लेबाज कमल ने 100 रनों की और अमन ने 68 रनो की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 08 विकेट से जीत दिलाई। जबकि दूसरे मुकाबले में एनसीसी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 202 रनों का लक्ष्य रखा एनसीसी क्लब की तरफ से...